उत्तराखंड में 11 मई से 18 मई तक पूरे प्रदेश में रहेगा सख्त कोविड कर्फ्यू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह से बात, निशंक ने कोरोना मुक्त होते ही उत्तराखंड में आक्सीजन प्लांट आदि कोविड उपकरणों के लिए दिए 1 करोड़ 50 लाख

उत्तराखंड में 11 मई से लेकर आगामी 18 मई तक पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। सिर्फ कल सोमवार को 1 बजे तक फल, दुध, सब्जी, मास मछली और आवश्यक सेवाओ की दुकानें खुली रहेंगी। इस अवधि में शराब की दुकानें और बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

हालांकि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए सरकार पर लॉकडाउन लगाने के लिए दबाव बना हुआ था, लेकिन राज्य सरकार फिलहाल कोविड कर्फ्यू से ही अभी कोरोना नियंत्रण की सोच रही है। आज प्रदेश में अन्य दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नजर आई है।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड के बढ़ते खतरे और लोगों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। अब 11 मई से लेकर 18 मई तक पूरे राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू रहेगा।

शासकीय प्रवक्ता श्री उनियाल ने यह भी बताया कि कल से उत्तराखंड में 18 से 45 साल के युवाओं के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन का अभियान शुरू हो जाएगा, जिसमें 18 से 45 साल के सभी लोग कोविड-19 वेक्सिनेशन की डोज लगाएंगे। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून के राधा स्वामी सत्संग प्रांगण में करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि आज यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून ने 50 और सेवा इंटरनेशनल ने 25 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स राज्य सरकार को भेंट किए । इस सहयोग के लिए मैं इन संस्थाओं का आभार व्यक्त करता हूं। इनका उपयोग उत्तराखंड के उन अस्पतालों में किया जाएगा, जहां इसकी कमी है। इनमें से कुछ आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी जनपदों के अस्पतालों में भी भेजे जाएंगे। 

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझसे फोन पर उत्तराखंड में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने प्रदेश को हरसंभव सहायता के लिए आश्वस्त किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी और भारत सरकार का हमें कोविड के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग मिला है। उनके नेतृत्व में हम कोविड से लड़ाई में अवश्य जीतेंगे।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि आप सभी मित्रों एवं शुभचिंतकों के स्नेह तथा आशीर्वाद से कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गया हूँ। कोरोना संक्रमण की स्थितियों के मध्यनजर हरिद्वार क्षेत्रवासियों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए रु 48.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट सहित विविध चिकित्सा उपकरणों की खरीद हेतु 1 करोड़ 50 लाख रुपए तत्काल प्रभाव से मैंने अपनी सांसद निधि से स्वीकृत कर दिए हैं। आप सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम कोरोना की जंग जीतने के लिए कृत संकल्पित हैं।