भारत की बेटी हिमा दास ने छै गोल्डमेडल जीतकर रचा इतिहास

१५० से ज्यादा देशों को पछाड़ कर भी रुकने का नाम नहीं ले रही भारत की नई उड़न परी हिमादास. 20 दिन में देश के लिए छटा गोल्ड जीतकर अभूतपूर्व इतिहास रच दिया हिमादास ने ?????✌?

6 गोल्डमेडल जीतकर इतिहास दर्ज करने वाली भारत की बेटी हिमा दास को  करोड़ों भारतीयों का सैल्यूट ।
पहला गोल्ड: 2 जुलाई को हिमा ने पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में हिस्सा लिया था। उन्होंने 23.65 सेकंड में उस रेस पूरा कर गोल्ड जीता था।
दूसरा गोल्ड: हिमा ने 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता था।
तीसरा गोल्ड: हिमा ने 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया।
चौथा गोल्ड: हिमा ने 17 जुलाई को चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस 23.25 सेकंड के साथ जीती।
पांचवां स्वर्ण चेक रिपब्लिक में हुई नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में हिमा ने 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी की। इस महान  एथलीट ने अपनी पुरस्कार राशि भी असम के बाढ़ पीड़ितों को देकर नया इतिहास बना दिया है