कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने दिया बड़ा वक्तव्य

✍️हरीश मैखुरी

जैसा कि राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने सुबह ट्वीट कर एक बड़े नेता की भाजपा में शामिल होने की जानकारी दे कर खलबली मचा दी थी। उत्तराखंड में कांग्रेस के किसी बड़े नेता के भाजपा में जाने के कयास भी लगने लगे। लेकिन दिन तक एक दौर में राहुल के करीबी रहे कांग्रेस के पूूूर्व मंंत्री और युवा चेहरा जितिन प्रसाद जब भाजपा शामिल हुए तो संदेह के बादल छंट गये। सिंधिया के बाद जितिन दूसरे बड़े युुवा चेहरा हैं जो कांग्रेस को तिलांजलि देकर भाजपा में सम्मलित हुए हैं। 

कांग्रेस का साथ छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने बड़ा वक्तव्य दिया है, जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा सच्ची राष्ट्रवादी पार्टी है, देश में सभी पार्टियां क्षेत्रीय हैं लेकिन भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है,भाजपा में शामिल होने पर उन्होनें कहा कि वह तीन पीढ़ियों से कांग्रेस के साथ जुड़े थे इसलिए उन्होनें यह फैसला काफी मंथन के बाद लिया है। जितिन ने कहा उन्हें ऐसा प्रतीत होने लगा कि अब कांग्रेस पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं जब जन सामान्य और देश के हित के लिए काम ना किया जा सके। 

जितिन प्रसाद ने भाजपा की सदस्यता बुधवार को नई दिल्ली में स्थित भाजपा के मुख्यालय में ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें सदस्यता दिलाई, बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि आज के समय में अगर कोई राजनीतिक पार्टी या नेता देश के हित के लिए खड़ा है तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जितिन ने कहा कि वे इस अवसर पर अधिक नहीं बोलेंगे उनका काम बोलेगा। कांग्रेस छोड़ने पर उन्होंने कहा कि चंद लोगों की निजी महत्वाकांक्षा जब किसी दल पर हावी हो जाती है तो दल की नीति दिशा हीन हो जाती है। 

   उधर कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने जितिन प्रसाद को सांसद बनाया पहली बार में ही मंत्री बनाया। लगातार तीन बार टिकट दिया इसके बाद भी उन्होंने पार्टी छोड़कर कांग्रेस को धोखा दिया है।