उत्तराखंड में पंच केदारों के कपाट खुलने की तिथियां और शैव सर्किट यात्रा, महाराज ने कहा हम सुरक्षित यात्रा के लिए कृतसंकल्प

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज उत्तराखंड में पर्यटन के प्रति बहुत संजीदा हैं। महाराज का कहना है कि उत्तराखंड में स्थित विश्व-विख्यात पंच केदार के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो गई हैं। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई, 2021 को प्रातः 05:00 बजे, श्री मध्यमहेश्वर महादेव के कपाट 24 मई को प्रातः 11:00 बजे, श्री तुंगनाथ महादेव के कपाट 17 मई को अपराह्न 12:00 बजे, श्री रुद्रनाथ महादेव के कपाट 17 मई को विधि-विधान एवं पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोले जाएंगे। वहीं, श्री कल्पेश्वर महादेव के कपाट दर्शन के लिए साल भर खुले रहते हैं। श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। राज्य में तीर्थाटन को बढ़ावा देने की दिशा में शैव सर्किट बनाया गया है। इसमें इन मंदिरों को भी सम्मिलित किया गया है। पर्यटकों को, भगवान शिव को समर्पित मंदिरों के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त होंगी। इन दिव्य पंच केदार के दर्शनों तथा इष्ट देव का आशीर्वाद पाने हेतु आप भी ‘देवभूमि’ अवश्य आएं। आप सभी का हार्दिक स्वागत है। श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि आप सभी, कोरोना संक्रमण से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी कड़ाई से पालन करें। सतपाल महाराज ने कहा हम सुरक्षित यात्रा के लिए कृतसंकल्प हैं।