पतंजलि के सहयोग से हरिद्वार में बनाया 140 वेड का कोविड चिकित्सालय, मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायतों को 90 करोड़ 24 लाख 84 हजार रू जारी किए, सेवा इंटरनेशनल संस्था ने दिए 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, ऑक नार्थ कम्पनी ने दिए 100 आक्सीजन सिलेंडर, पुलिस महानिदेशक का संदेश ,

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड सरकार एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त प्रयासों से हरिद्वार में संचालित हो रहे 140 बेड की क्षमता के कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया गया यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस अस्पताल में 140 ऑक्सीजन बेड, 10 इमरजेंसी बेड और 4 वेंटिलेटर की व्यवस्था है। साथ ही हरिद्वार कोविड पोर्टल और प्री-पेड एंबुलेंस सर्विस का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह कोरोना काल के लिए एक तरह से संजीवनी ही है। 

पतंजलि योगपीठ के सहयोग से संचालित होने वाले अस्पताल में स्टाफ, सफाई, ठहरने, भोजन, दवाओं इत्यादि की व्यवस्था भी पतंजलि योगपीठ द्वारा की जाएगी। इस कोविड अस्पताल का लाभ हरिद्वार के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी ले सकेंगे।

इस अवसर पर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में वेंटिलेटर की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। आईडीपीएल ऋषिकेश में एवं सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 500- 500 बेड के 2 अस्थायी अस्पताल अगले कुछ दिनों में तैयार हो जाएंगे, जिसके लिए हमने डीआरडीओ के लिए 40 करोड़ जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कहा कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में अगले कुछ दिनों में ऑक्सीजन टैंक भी स्थापित किया जाएगा। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून में में पीएफएमएस के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों को राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2021-22 की प्रथम त्रैमासिक किस्त (अप्रैल-मई-जून) का डिजिटल हस्तांतरण किया। इसके अन्तर्गत प्रदेश की ग्राम पंचायतों के लिए 27 करोड़ 20 लाख, प्रदेश की क्षेत्र पंचायतों के लिए 20 करोड़ 40 लाख जबकि जिला पंचायतों के लिए 42 करोड़ 64 लाख 84 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई। राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2021-22 की प्रथम त्रैमासिक किस्त कुल 90 करोड़ 24 लाख 84 हजार रुपए है। ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा रही धनराशि के सापेक्ष 20 प्रतिशत धनराशि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, सेनेटाईजेशन व महामारी से सम्बन्धित अन्य कार्यों पर व्यय की जा सकेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान कोरोनाकाल की परिस्थितियों में सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामवासियों द्वारा सराहनीय प्रयासों से हम कोरोना संक्रमण को रोकने में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को मंगलवार को सेवा इंटरनेशनल संस्था की ओर से 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेंट किए गये। इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स का उपयोग श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल द्वारा किया जाएगा।
बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के सभागार में सेवा इंटरनेशनल संस्था की ओर से मुख्यमंत्री को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स प्रदान किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुश्किल का समय है। हम सभी को मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि सरकार कोविड को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के डॉ यशवीर दीवान ने बताया कि इन कंसेंट्रेटर्स का उपयोग अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर सेवा इंटरनेशनल के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक तनुज पुंडीर, शशांक नेगी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने 100 आक्सीजन सिलेंडर देने के लिए ऑक नार्थ कम्पनी के सीईओ श्री ऋषि खोसला का भी आभार व्यक्त किया। और प्रदेश के सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं को इस कोरोना आपदा में यथा संभव सहयोग का आवाह्न किया। उन्होंने लोगों से भी गाईडलाइन को अपना कर सहयोग की अपील की 

उत्तराखंड में बेकाबू हुआ कोरोना वाइरस,

24 घंटे में 7028 नए मामले आये कोरोना के,

85 की मौत के साथ अब तक 3015 लोग गंवा चुके अपनी जान,

एक्टिव केस की संख्या 56627 हुई,

40845 लोगो को अब भी है अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार, 

देहरादून-

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने कोविड 19 को लेकर दिए विभागीय अधिकारियों और डॉक्टर्स को निर्देश,

RT-PCR test की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर लक्षणयुक्त सभी व्यक्तियों को आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सालतो में किया जाय अभिलंब भर्ती,

ऐसे लक्षण युक्त व्यक्तियों भर्ती कर उन्हें तत्काल इलाज दिए जाने भी दिए गए निर्देश,

 देहरादून

उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश की मौसम विभाग ने जताई संभावना। उत्तरकाशी पौड़ी चमोली रुद्रप्रयाग में हो सकती है भारी बारिश। बाकी जिलों में आंशिक बारिश की चेतावनी

देहरादून में 2789, हरिद्वार में 657, नैनीताल में 819, यूएसनगर में 833 नए कोरोना मरीज,

देहरादून दिनांक 05 मई 2021 (जि.सू.का), जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप के दृष्टिगत इसकी रोकथाम हेतु विभूति सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, आईसीयू बैड 8, वेंटिलेटर 01, आक्सीजन सपोर्ट बैड 15 तथा सिटी हार्ट सेन्टर आईसीयू बैड 07, वेंटिलेटर 02, आक्सीजन सपोर्ट बैड 12 को डीसीएचसी के रूप में अधिग्रहित किया गया है।

देहरादून-अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार और

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 

उत्तराखंड में कोविड-19 में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर कर रहे हैं ब्रीफ।

56000 वर्तमान में एक्टिव केस हैं-नेगी

कंटेन्मेंट जोन-279टे.  स्टिंग रेट 3.4

ई संजीवनी से लोगों को मिल रहा इसका लाभ।

1000 बेड जल्द बढ़ाये जाएंगे-सचिव

3लाख डोज 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए प्रदेश में मौजूद हैं।

प्राइवेट अस्पतालों को दिए सरकार ने सख्त निर्देश।

किसी को नही होगी ऑक्सीजन की कमी।

कालाबाज़ारी पर हो रही सख्त कार्यवाही।

जल्दी ही 18-44साल वालों के लिए होगा वेक्सिनेशन

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड का पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए सन्देश।

इस बार कोरोना की चुनौती पहली बार से भिन्न है, क्योंकि इस बार कोरोना के संक्रमण की दर और मृत्यु दर भी बहुत ज्यादा है। इसलिए हमारी सारी स्वास्थ्य सेवाओं पर जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है। ऑक्सीजन की कमी है और ऑक्सीजन बेड्स की कमी है और हॉस्पिटल में भर्ती होने में भी समस्या आ रही है। मृत्युदर ज्यादा होने से लॉ एण्ड ऑर्डर की समस्या है, आपने सभी ड्यूटियॉ बहुत अच्छे से की है मैने आपको मूल मंत्र कोरोना फेज 1 में भी दिया था वही फेज 2 में भी है कि जितनी भी कोरोना से सम्बन्धित गाइड लाइन हैं उनका सख्ती से पालन कराइए किन्तु साथ ही इंसानियत कभी मत भूलियें, इंसानियत के नाते जितनी मदद हम मानवता की कर सकते हैं उतनी हम करते रहें इस रोल को भी आप अच्छे तरह निभा रहें हैं फिर चाहे वो कालाबाजारी हो या forgery हो, बहुत सारी चीजे ऐसी हैं जो पहले फेज में नहीं देखने को मिल रही थी तो उसमें भी दवाइयों का ओवर रेटिंग हो, इस सब में भी पुलिस की बड़ी भूमिका है और आप सब को इस भूमिका को भी अच्छे से निर्वहन करना है, ऐसे में इंसानियत के दुश्मन ऐसे है जो इतनी बड़ी महामारी में भी जहां प्रतिदिन इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं ऐसे में भी जो अपना प्रॉफिट सोच रहे और इस तरह के घिनौने काम कर रहे हैं चाहे वो नकली दवाएं बनाने हों या कि ऑक्सीजन वगैरह की कालाबाजारी तो इस सब को रोकने में आपकी बड़ी भूमिका है और हम उस रोल को आप हमेशा अच्छे से करते रहेंगे ये मैं आपसे उम्मीद करता हूं। अंत में मैं दुबारा आपसे अनुरोध करूंगा। पहला ये कि आप सावधानी पूरी बनाकर रखें। फेस मास्क अच्छे से पहने जांच ज्यादा संक्रमण खतरा वन डबल मास्क पहने और फेस शील्ड जरूर पहनें। आपके परिवार हैं उनका ख्याल रखें उनके लिए जो वैक्सिनेशन है जल्द से जल्द करवाएं। हमने भी समस्त पुलिस अधीक्षको को निर्देशित किया है जितना ज्यादा प्राथमिकता भी हो सकता है उसका वैक्सिनेशन कराएं क्योंकि इस दौर में जो अब लोगों को डबल वैक्सीनेशन हुआ है उसका बहुत फायदा हमें मिला है और उससे या तो कोरोना हो नही रहा हैं या हो भी रहा हैं तो बहुत ही माइल्ड हो रहा हैं। इसलिए अपने सभी परिवार के जनों को वैक्सीनेशन जरूर करवा लीजिए। बाकी आपकी कोई भी जरूरत होगी आपके परिवारजनों को जरूरत होगी उसके लिए हम खड़े हैं उसके लिए हमने उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन को भी लगा दिया है। को आपके लिए हमने हर पुलिसलाइन में ऑक्सीजन सिलेंडर रखवा दियें हैं। हम और भी आगे भी व्यवस्था कर रहे हैं अगर आपका व आपके परिवार जनों कहीं एडमिशन नहीं हो पा रहा है, तो उसके लिए आप अपने (UPWAA) के नोडल अधिकारी या संबंधित एसएसपी से बात कर सकते हैं। कहीं से भी आपकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रही हो तो आप मुझसे भी बात कर सकते हैं। हमारे चीफ स्टाफ ऑफिसर डीआईजी निलेश भरणे, A TO DGP या सीधे मुझसे बात कर सकते हैं। हम हमेशा रात के दो बजे भी आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं और करेंगे। अभी तक भी करते रहें आगे भी करेंगे तो उसके बारे में निश्चिंत रहिए पर आप खुद का और अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल भी रखें।