भारत की अन्तरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र अग्नि-5 सेना को देने की तैयारी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई, बिजनौर में नेशनल प्लेयर के साथ बलात्कार की कोशिश नाकाम रहने पर उसकी हत्या, आरोपी शहजाद गिरफ्तार, चमोली नीती बार्डर से हैलीकाॅप्टर द्वारा हार्ट पेसेंट इवैक्युएट,

भारत परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम ICBM Inter Continental Ballistic Missile अग्नि-5 का पहला उपयोगकर्ता परीक्षण करने जा रही है !! इस परिक्षण के बाद अग्नि -5 मिसाइल को आधिकारिक तौर पर सेना को सुपुर्द कर दिया जाएगा. अग्नि अग्नि-5 भारत की अन्तरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र है. इसे DRDO ने बनाया है. अग्नि-5 अत्याधुनिक तकनीक से बनी 17 मीटर लंबी और दो मीटर चौड़ी मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस होकर 1 टन पेलोड ले जाने में सक्षम है. ओर अग्नि-5 मिसाइल का इस्तेमाल बेहद आसान भी है. भारतीय सेना के ‘SFC’ State Financial Corporation द्वारा मिशन के लिए ओडिशा तट से विस्तृत तैयारी शुरू कर दी गई है !! सेना द्वारा NOTAM पहले ही 23/24 सितंबर के लिए जारी किया जा चुका है.
अग्नि-5 मिसाइल का रेंज भारत आधिकारिक तौर पर 5000 किलोमीटर से 5500 किलोमीटर तक घोषणा किया है. लेकिन चीन की मिसाइल ट्रेकिंग सिस्टम का कहना है कि अग्नि-5 का रेंज 5000 किलोमीटर से 8000 किलोमीटर तक है. इसलिए चीन अग्नि-5 से घबराया हुआ है. क्यूं की चीन की मानो तो अग्नि-5 की रेंज में पुरी चीन आ जाती है. चीन एसा करके अग्नि-6 यानी ‘सुर्या’ मिसाइल की परिक्षण को रोकना चाहता है, जिसकी रेंज 10 हजार किलोमीटर से 14 हजार किलोमीटर तक है !! चीन पश्चिमी देशों को अग्नि-5 के बारे में गलत जानकारी दे कर भारत पर दबाव डालना चाहता है. चीन का कहना है कि अग्नि-5 की रेंज में पुरा चीन आ जाता है. लेकिन भारत जो अग्नि-6 ‘सुर्या’ मिसाइल का परिक्षण करेगा, वह पूरे युरोप, अमेरिका, अफ्रीका ओर आस्टेलिया को कवर कर सकता है. यह मिसाइल हमारे लिए नहीं, यह आप लोगों के लिए है. इसलिए अमेरिका ओर युरोप इस मिसाइल का विरोध कर रहे हैं. लेकिन भारत का शेर नरेंद्र मोदी किसी के दबाव आने वाला नहीं है. शायद आप लोग समझ गए होंगे कि में क्या कहना चाहता हूँ…….. भारत की बहुत दिनों की तमन्ना 23 से 24 तारीख के बीच पूरी होने वाली है।

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बहुत बहुत जन्म दिन की बधाई
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के जनता दर्शन हॉल में आयोजित लोक संध्या कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के दोनों सुपुत्र दिवाकर एवं प्रभाकर द्वारा मान्य मुख्यमंत्री जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर लोक संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित लोक संध्या कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को देश व दुनिया में पहुंचाने का कार्य हमारे लोक कलाकार एवं संगीतकारों ने किया है। हमें अपने इन कलाकारों पर गर्व है। यह हमारे प्रदेश की पहचान है।

उन्होंने कहा कि पवनदीप राजन ने पूरी दुनिया में उत्तराखंड की पहचान बनाई है। यह साधारण से असाधारण की यात्रा का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें यह संस्कार अपने परिवार से मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, हम अपने प्रतिभाशाली लोगों को आगे लाने तथा उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने का हमारा प्रयास है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन, कल्पना चौहान, राघव जुयाल के साथ ही अन्य कलाकारों को सम्मानित भी किया। लोक संध्या कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिन की पूर्व संध्या पर अपनी माताजी के पैर छूकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल, सांसद नरेश बंसल के साथ ही अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

माननीय विधायक श्री बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र
श्री महेंद्र भट्ट जी के प्रयास से गंभीर हार्ट पेसेंट को हेली सेवा के माध्यम से देहरादून भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती गांव कैलाशपुर के गोविन्द सिंह डुंगरियाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल उपचार की आवश्यकता थी, कैलाशपुर की प्रधान सरिता देवी व अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल विधायक महेन्द्र भट्ट को दी , श्री भट्ट ने शासन स्तर पर वार्ता कर हेलीकॉप्टर भेजने की ब्यवस्था की।

जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी के अनुसार हेलीकॉप्टर को मलारी के भुजगड़ हेलीपैड भेजा गया जहां से मरीज को गंतव्य के लिए ले जाया गया।

 

बिजनौर में रेलवे स्टेशन पर रात को 2:00 बजे ट्रेन से उतरी खो खो की नेशनल प्लेयर के साथ बलात्कार करने की कोशिश में नाकाम रहने पर रस्सी से गला घोट कर मारने वाला शहजाद बेहद नाटकीय तरीके से पकड़ा गया
दरअसल जब वह लड़की का गला घोट रहा था उसी समय एक दूसरे पल्लेदार ने उसे फोन किया और उसने हड़बड़ी में फोन कट करने के बजाए फोन उठा लिया लेकिन उसे यह पता नहीं चला कि उसने फोन कट किया है या फोन पिक किया है और लड़की की पूरी चीख चिल्लाहट तड़पने की आवाज दूसरे पल्लेदार के फोन में रिकॉर्ड हो गई और जब अगले दिन वह लाश मिली और पुलिस जब इस मामले की जांच करने लगी तब उस पल्लेदार ने जिसकी फोन में यह सारी चीखे रिकॉर्ड हुई थी वह पुलिस के पास गया और यह जानकारी दिया। (शोशल मीडिया)