प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘लाकडाउन’ समस्या समाधान नहीं बल्कि अतिंम विकल्प है, आक्सीजन की नहीं है कमी, कोरोना का टीका होगा सस्ता, सरकार के हस्तक्षेप के उपरांत सस्ता हो गया रेमडेसिविर इंजेक्शन

  • ✍️हरीश मैखुरी

 संध्या काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। लेकिन अब हमें सबके जीवन की सुरक्षा करनी चाहिए। वो सुरक्षा शोशल डिस्टेंशिग, मास्क, हाथ धोने भीड़ भाड़ से बचे रहने और केवल आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने पर होगी। उन्होंने कहा कि लाकडाउन समस्या का समाधान नहीं बल्कि अतिंम विकल्प होना चाहिए । हमें देश को लाकडाउन से बचाना है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इसलिए लाकडाउन किया गया था तब देश में तेजी फैलने वाला कोरोना नया नया आया था और कोरोना से लड़ने के संसाधन नहीं थे। हमने एक वर्ष में ही देश को कोरोना से निपटने योग्य बना दिया है। बीते कुछ दिनों में जो कदम उठाए गये वे विद्यमान स्थिति में सुधार करेंगे। हर जरूरतमंद को आक्सीजन मिले ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार संंध्या काल में देेश को संंबोधित करते हुए कहा कि लाकडाउन को समस्या के समाधान के रूप में नहीं बल्कि अतिंम विकल्प देखा जाय, उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क होगा। तथा बाजार में भी सस्ता और सुगमता से उपलब्ध होगा, वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के हस्तक्षेप के उपरांत रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं कोरोना आदि में काम आने वाली जीवन रक्षक औषधियाँ का मूल्य कम करा दिया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं, फिर कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई है। उन्होंने कहा जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा एहसास है।

मोदी ने कहा कि कोरोना का टीका करण सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क होगा लेकिन निजी चिकित्सालयों में भी अब कोरोना का टीका सस्ता होगा। अब इसका अधिकतम मूल्य केवल १५० रू होगा। मोदी ने बाल मित्रों से सहयोग की अपेक्षा की उन्होंने कहा कि बच्चे बिना काम का बाहर न निकलें। और बड़ों पर अंकुश लगायें।

     प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी। बता दें कि मोदी सरकार में पहली बार पानी रेलवे से पहुंचाया गया अब एक्सप्रेस ट्रेन से देश भर में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है, मोदी को अपशब्द कहने वालों को समझना चाहिए कि संकट के समय मोदी सिर्फ काम करते हैं राजनीति नहीं…वीडियो अवश्य देखें 

वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि दवाओं की कालाबाजारी जमाखोरी को राष्ट्रीय आपदा कानून के अनुसार डील किया जा सकता है उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है सभी आवश्यक दवाओं का मूल्य निर्धारण किया जा सके और दवा आम लोगों की पंहुच में रहे।

Remdesivir Injection : सरकार के हस्तक्षेप के बाद सस्ता हो गया रेमडेसिविर इंजेक्शन, 40 से 50 प्रतिशत तक कम हुआ मूल्य। 

अब इन दवाओं का मूल्य बहुत कम हो गया है 

कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने REMDAC इंजेक्शन का दाम 2800 रुपये से घटाकर 899 रुपये कर दिया है।

सिंजीन इंटरनेशनल लिमिटेड ने RemWin इंजेक्शन का दाम 3950 रुपये से घटाकर 2450 रुपये कर दिया है।

डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज लिमिटेड ने REDYX इंजेक्शन का दाम 5400 रुपये से घटाकर 2700 रुपये कर दिया है।

सिपला लिमिटेड ने CIPREMI इंजेक्शन का दाम 4000 रुपये से घटाकर 3000 रुपये कर दिया है।

माइलैन फार्मास्युटिकल्प प्राइवेज लिमिटेड ने DESREM इंजेक्शन का दाम 4800 रुपये से घटाकर 3400 रुपये कर दिया है।

जुबिलेंट जेनेरिक लिमिटेड ने JUBI-R इंजेक्शन का दाम 4700 रुपये से घटाकर 3400 रुपये कर दिया है।

हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड ने COVIFOR इंजेक्शन का दाम 5400 रुपये से घटाकर 3490 रुपये कर दिया है।