प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा आरंभ, मुख्यमंत्री धामी ने कहा सरकार नो पेंडेन्शी की नीति पर कर रही कार्य, सतपाल महाराज ने जौलीग्रांट न्यूं टर्मिनल का आकस्मिक निरीक्षण दिये ये निर्देश, उच्च न्यायालय ने रखी पाकिस्तानी जासूस का दंड यथावत लेकिन आरोपी आबिद घर से हुआ चंपत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की अमेरिकी यात्रा पर, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकती है यह यात्रा, प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन से भी मिलेंगे, वे रणनीतिक साझेदारी पर वार्ता करेंगे। आतंकवाद को मिटाने, चीन, पाकिस्तान अफगानिस्तान के आतंक कनेक्शन को निष्प्रभावी करने हेतु भी रणनीति बन सकती है। कोरोना काल के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है। बता दें कि अमेरिका में सात लाख से अधिक लोग दो साल में कोरोना से मरे हैं। breakinguttarakhand.com 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विधायक श्री हरभजन सिंह चीमा के नेतृत्व में बाजपुर के किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। उन्होंने किसानों के हित में किये जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार नो पेंडेंसी के आधार पर कार्य कर रही है। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। जन सुविधा के लिए कार्यों के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में 10 से 12 बजे तक जन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी जनपदों में तहसील दिवसों का आयोजन किया जा रहा है। जितनी भी घोषणाएं की जा रही हैं, सभी पूरी की जायेंगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

देवस्थानम बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु जारी ई-पास का विवरण

(दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर 2021 तक)
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 24256
(2) श्री केदारनाथ धाम 23169
(3) श्री गंगोत्री धाम- 13755
(4) श्री यमुनोत्री धाम 8439

22 सितंबर को 2021को चारधाम हेतु जारी हुए ई -पास – 402

चारधाम हेतु पूर्व में जारी ई पास
69217

चारधाम हेतु दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर तक जारी कुल ई पास
69619 ( उनसत्तर हजार छ: सौ उन्नीस)

•प्रेषक मीडिया प्रभारी देवस्थानम् बोर्ड।

*महाराज ने किया जौली ग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर का औचक निरीक्षण*

*कमियों को तत्काल ठीक करने के अधिकारियों को दिए ये निर्देश*

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बुधवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत बनी न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर का पर्यटन की दृष्टि से निरीक्षण किया।

जौली ग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत बनी न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर का पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने निर्माण के दौरान होने वाली अनेक खामियों की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारियों को उन्हें दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। ज्ञात हो कि उक्त न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का 7 अक्टूबर को लोकार्पण होना है।

श्री महाराज ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग एवं उसके परिसर के निरीक्षण के दौरान साथ आए पर्यटन अधिकारियों को पर्यटन की दृष्टि से भी उसे और अधिक अपनी संस्कृति के अनुरूप संवारने करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि न्यू न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर में वैदिक मंत्रों के साथ-साथ गंगा, यमुना और सरयू जैसी पवित्र नदियों की स्तुति से संबंधित चित्रण किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परिसर में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र सहित ऋग्वेद एवं यजुर्वेद की रीचाओं को भी अंकित करना चाहिए ताकि विश्व से आने वाला पर्यटक इस देवभूमि से एक आध्यात्मिक संदेश लेकर जाए। श्री महाराज ने कहा कि न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए गढ़वाली एवं अंग्रेजी भाषाओं में स्वागत संदेश भी अंकित होना चाहिए। उन्होंने पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यू बिल्डिंग परिसर में ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग एवं राफ्टिंग आदि के काउंटर लगने चाहिए।

पर्यटन मंत्री ने एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में चारधाम चित्रण में हुई त्रुटि के विषय में भी अधिकारियों को बताया। बच्चों के लिए शौचालय की अतिरिक्त व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन श्री दिलीप जावलकर, एसडीएम डोईवाला मुक्ता मिश्रा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश मेहता, एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा, संयुक्त निदेशक पर्यटन विवेक चौहान सहित संस्कृति विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

✍️निशीथ सकलानी*
मीडिया सलाहकार, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय मंत्री, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग। 

हाईकोर्ट ने रुड़की से पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक आबिद उर्फ असद की सजा बरकरार रखी है। उधर, आज नैनीताल हाईकोर्ट का निर्णय आने से पहले ही आबिद घर से चंंपत हो गया। पुलिस और खुफिया विभाग उसकी तलाश में जुटा है।
एसओजी और एसटीएफ ने 25 जनवरी 2010 को पाकिस्तानी नागरिक आबिद अली निवासी को रुड़की से गिरफ्तार किया था। उसके पास मेरठ, देहरादून, रुड़की और अन्य सैन्य ठिकानों के नक्शे, एक दर्जन सिम कार्ड, एक पैनड्राइव, लेपटाप समेत अन्य गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए थे।
सीजेएम कोर्ट हरिद्वार ने 2012 में उसे सात की साल कठोर कारावास व साढ़े सात हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। लेकिन, 2014 में हरिद्वार एडीजे कोर्ट से उसे रिहा कर दिया। इस राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में विशेष अपील दायर की। बुधवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकल पीठ ने पाकिस्तानी नागरिक के बेल बांड निरस्त कर उसे हिरासत में लेने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि आबिद अली के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए हैं