सतपाल महाराज चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे गुजरात

सतपाल महाराज हाईप्रोफाइल और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने उत्तराखंड के काबीना मंत्री सतपाल महाराज  पर भरोसा करते हुए उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, अब वे जल्द गुजरात में भाजपा का प्रचार करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के बाद सतपाल महाराज उत्तराखंड भाजपा के तीसरे ऐसे नेता हैं , जिन्हें गुजरात में प्रचार का दायित्व मिला है। सतपाल महाराज की गुजरात में अच्छी पैठ है भाजपा इसी का लाभ लेने की रणनीति पर काम कर रही है। महाराज ने कहा कि पार्टी का कार्य है इसे जिम्मेदारी से करना मुख्य उद्देश्य रहेगा देश के लिए जरूरी है । 
Satpal Maharaj is considered a hypefile and an influential leader. That is why Prime Minister Narendra Modi has given responsibility to Uttarakhand’s cabana minister Satpal Maharaj and given him big responsibility, now he will soon propagate BJP in Gujarat. After the former Chief Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank and Cabinet Minister Madan Kaushik, Satpal Maharaj is the third such leader of Uttarakhand BJP, who has been given the responsibility of campaigning in Gujarat. Satpal Maharaj has a good penetration in Gujarat, BJP is working on the strategy to take advantage of this. Maharaj said that the party’s work is to be done with responsibility. The main objective will be for the country.