देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया 63 पुलों व दुर्गम क्षेत्रों की सड़कों का लोकार्पण, उत्तराखंड में भी सामरिक महत्व के 6 पुलों का लोकार्पण

रामनगर/हल्द्वानी 28 जून 2021 (सूचना) – मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिह रावत ने भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिह द्वारा लेह से देश मे बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल प्रतिभाग किया।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लेह से बीआरओ द्वारा देश मे बनाये गये 63 पुलों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सडकों का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किये। जिसमें उत्तराखण्ड में 1928.74 लाख की लागत से कुल 06 पुलों का लोकार्पण किया गया। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के दुर्गम क्षेत्रों में पुल, सडक निर्माण कर कनेक्टीविटी देना सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने बीआरओ को दुर्गम क्षेत्रों मे पुल, सडक निर्माण करने पर बधाई दी व कार्यो की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि पुल व सडकें देश के विकास की गति बढाते हैं तथा सडकें विकास, पर्यटन के साथ ही देश रक्षा की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि हम समृद्व-सशक्त देश निर्माण मे तेजी से आगे बढ रहे है।
लोकार्पण कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने रामनगर से वचुर्वल प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि प्रदेश मे 06 पुलों का लोकार्पण किया गया है। उत्तराखण्ड में जोशीमठ -मलार रोड पर रानी पुल लागत 348.12 लाख, ऋषिकेश- धरासू सडक पर खादी पुल लागत 513.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी रोड पर कुरकुटिया ब्रिज लागत 142.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी सडक पर जुनालीगढ ब्रिज लागत 649.62 लाख, तवाघाट-घाटियाबागढ सडक पर जुंटीगढ ब्रिज लागत 156.00 लाख तथा मुनस्यारी- बगडियार-मिलन सडक पर लास्पा पुल लागत 120.00 लाख के पुलों का लोकापर्ण किया।
उन्होने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों मे पुल सडक निर्माण सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। बीआरओ ने दुर्गम क्षेत्रों मे दिन-रात ठंड व बर्फबारी मे भी लगातार काम कर पुलों का निर्माण किया यह बहुत ही सराहनीय व साहसिक कार्य है। उन्होेने कहा इन पुलों के निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ ही सैन्य गतिविधियों के लिये बहुत सुविधा मिलेगी।
वर्चुवल लोकार्पण मे सांसद श्री अजय टम्टा ने भी प्रतिभाग किया।
——————————-

 

*🌄 मुख्य समाचार 

*28 जून, 2021 सोमवार

*■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से कोविड रोधी टीका लगवाने से न हिचकिचाने का आग्रह किया*

*■ प्रधानमंत्री ने इस मॉनसून वर्षा जल संचयन पर ध्‍यान केंद्रित करने को कहा*

*■ देश में अब तक 32 करोड़ 17 लाख से अधिक कोविड-रोधी टीके लगाए गए, स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.75 प्रतिशत हुई*

*■ जम्मू पुलिस ने लश्करे तैयबा के आतंकवादियों के बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया*

*■ अतानु दास और दीपिका कुमारी ने पेरिस विश्‍व तीरंजदाजी चैम्पियनशिप में मिक्स्ड रिकर्व स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*■ उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने भाषाओं के संरक्षण के लिए जनआंदोलन की आवश्‍यकता पर जोर दिया*

*■ रसायन और उर्वरक राज्‍यमंत्री मनसुख मंडाविया ने कल कोविड-रोधी टीके के उत्‍पादन की समीक्षा की.*

*■ भारतीय नौसेना के पोत तबर ने अपनी लंबी यात्रा 13 जून से शुरू कर दी है.*

*■ नमो ऐप में कल के मन की बात कार्यक्रम पर आधारित दिलचस्‍प क्विज उपलब्‍ध: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी*

*■ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मंहगाई भत्ता और महंगाई राहत इस वर्ष जुलाई से फिर मिलने की ख़बर फर्जी: केंद्र सरकार*

*■ टि्वटर इंडिया के नवनियुक्त अंतरिम शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा*

*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*🌎 अंतरराष्ट्रीय*

*■ हांगकांग मरीना आग मामले में दस केबिन क्रूजर डूब गए।*

*■ बांग्लादेश ने 10 कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को नष्ट किया*

*■ अल्बुकर्क में हॉट एयर बैलून दुर्घटना में 5 लोगों की मौत।*

*■ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया की बांग्लादेश वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल शेख अब्दुल हन्नान से मुलाकात*

*■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी*

*🏀 खेल जगत*

*■ भारत, टोक्‍यो ओलम्पिक खेलों में केवल उपस्थिति दर्ज करने नहीं बल्कि जीतने के लिए जा रहा है–खेल मंत्री, किरेन रिजिजू*

*■ यूरो कप फ़ुटबॉल में प्री-क्‍वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को चैक गणराज्य ने 2-0 से हराया, और बेल्जियम व पुर्तगाल का स्कोर अंतिम खबर लिखे जाने तक-0-0 था.*

*■ भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा Mygov प्‍लेटफॉर्म के सहयोग से क्विज का आयोजन.*
https://www.facebook.com/groups/349666778832574/?ref=share
*■ पटियाला में राष्‍ट्रीय अंतरराज्‍यीय एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में पंजाब के गुरिंदर वीर सिंह पुरुषों की 100 मीटर स्‍पर्धा में जीते*

*🇭🇰 राज्य समाचार*

*■ मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जम्‍मू-कश्‍मीर के बांदीपुरा जिले के वेयान गांव का उल्‍लेख किया*

*■ केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरि में मंत्रिमंडल में शामिल पांच नए मंत्रियों को कल शपथ दिलाई गई*

*■ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी की घोषणा 100 सीटों पर अपने बूते पर लड़ेंगे चुनाव*
https://www.facebook.com/groups/349666778832574/?ref=share
*■ NHRC ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के संबंध में शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए आमंत्रित किया*

*■ दिल्‍ली में कोविड रोगियों की संख्‍या में कमी को देखते हुए प्रतिबंधों में और छूट देने का फैसला*

*■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पुद्दुचेरि के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वालों को शुभकामनाएं दीं*

*💰व्यापार जगत*

*■ विदेशी निवेशकों द्वारा इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजार में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश*

_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_