ये मंदिर अपने देश में है विश्वास नहीं होता ना! हमें भी नहीं हुआ

शोशल मीडिया पर एक मंदिर वायरल हो रहा है जिसे उतर प्रदेश का बताया जा रहा है। बरेली के पवन शर्मा ने अपनी फेसबुक वाल पर शेयर किया है। और लिखा है कि “ये चित्र बाबा भोलेनाथजी मंदिर महेवागंज, लखीमपुरखीरी का है !… कभी यह स्थान हिन्दूबहुल था… अब यहां हिंदुओं की संख्या काफी घट चुकी है !.. परिणाम देख लीजिए… यह हाल है… इस अतिप्राचीन शिव मन्दिर का…
मन्दिर का निचला भाग तो कूड़े करकट और मलवे में दब चुका है… शेष मन्दिर की भूमि की स्थिति देखिये… पूरे क्षेत्र का कूड़ा मन्दिर पर डाला जा रहा है!
किसी अन्य मज़हब के इबादत स्थल का आपने यह हाल देखा है ? अगर हमारे श्रद्धा के केंद्रों का यह हाल है तो इस देश मे हमारी क्या हैसियत है…. खुद आकलन कर लीजिए….

ये मंदिर जहां भी है लेकिन कूड़ा डालने की जगह इसे किसने बनाया होगा हिन्दू ने? जाहिर है जानबूझ इसे कूड़ा फेंकने की जगह बनाया गया है। यही है भाईचारा? इसी तरह कुछ लोग इंच इंच करके अपने मिशन में जुटे हैं?