नदी में बहने से दो छात्रों की मौत, पांच को बचाया

शुक्रवार को नैनीताल छुट्टियों में कार्बेट पार्क घूमने आए अमेटी यूनिवर्सिटी नोएडा के छात्रों की कार सावल्दें नदी में बह गई। इसमें एक स्थानीय युवक समेत पांच छात्रों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया है, लेकिन दो छात्र कार से साथ बह गए। इनके शव बरामद कर लिए हैं।

यूनिवर्सिटी के बीटेक के छात्र हल्द्वानी नैनीताल निवासी शुभम पांडेय, ऋषभ गर्ग पुत्र अनिल गर्ग, फ्रेंड्स कालोनी निवासी उम्मेद अख्तर पुत्र अनवर मसूद, शुभम मेहरा पुत्र रवि मेहरा निवासी पंचकूला हरियाणा, पारस मोहन शर्मा पुत्र मनमोहन शर्मा निवासी आजाद नगर मुरादाबाद, हमजाही इब्ने अली कार्बेट घूमने आए थे। सभी छात्र ढेला के रिट्रीट रिसोर्ट में रुके थे। रात में वे पसंद का खाना लेने बाजार को चले गए। उनके साथ रिसोर्ट का ही कर्मचारी रफी भी था। रामनगर से सात किलोमीटर दूर सावल्दें नदी का बहाव काफी था। इस बरसाती नदी को पार करने के दौरान उनकी कार बीच में ही बंद हो गई।

शोर मचने पर मौके पर लोगो पहुंचे और कार में फंसे रिसोर्ट कर्मचारी और चार छात्रों को बाहर निकाल लिया, लेकिन शुभम पांडेय और ऋषभ बह गए। सूचना पर एसडीएम परितोष वर्मा, सीओ लोकजीत सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर मोके पर पहुंचे। नदी के किनारे खोजबीन के बाद भी उनका पता नही चला। घूप अंधेरा होने व पानी का बहाव कम नही होने की वजह से प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान आधी रात के बाद करीब 2:30 बजे रोक दिया। सुबह दोबारा से तलाश में रेस्क्यू चलाया गया। दोनों छात्रों के शव घटनास्थल से कारीब दो सौ मीटर दुर बासिटीला गांव में बरामद हुए।