अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी नर्सिंग कर्मियों को बधाई, उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए अपने हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम को बनाया क्वारेंटाईन सेंटर

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सभी नर्सों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सों का अहम रोल होता है। आज सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 की महामारी के दौर से गुजर रहा है। कोविड के दौरान नर्सों द्वारा जन सेवा का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने राज्य की सभी नर्सों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जिस सेवा भाव एवं पूर्ण निष्ठा से हमारे राज्य की नर्सों द्वारा कार्य किया जा रहा है, यह वास्तव में सबके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि यह समय नर्सों को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करने का है। कोविड ड्यूटी में लगे हमारे स्वास्थ्य कर्मी जिस मनोयोग से कार्य कर रहे हैं, वे इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं। उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम को प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए क्वारेंटाईन सेंटर बना कर कोरोना संक्रमितों की हायता का बीड़ा उठाया है। महाराज ने बताया कि हरिद्वार स्थित श्री प्रेम नगर आश्रम के सौ कमरे क्वारंटाइन केंद्र के रूप में उपयोग करने हेतु उपलब्ध कराए गए हैं। अन्य राज्यों से देवभूमि में आने वाले लोगों को यहां क्वारटांइन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर ‘देवभूमि’ उत्तराखंड में इस महामारी को अवश्य हराएंगे। महाराज के इस कदम को सभी के लिए प्रेरक माना जा रहा है।   बता दें कि सतपाल महाराज उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशिथ सकलानी के निवास पर भी और कोरोना पीड़ित उनके पूरे परिवार का हालचाल जानने के साथ ही पत्रकारों का उत्साह वर्धन भी किया।