उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद का नवीन शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 आज से प्रारम्भ, कोरोना का कहर बन सकता है भारी चुनौती, अरबिन्द पांडे बोले मास्क और शोशल डिस्टेंशिग अपनायें

उत्तराखंड के शिक्षा मंंत्री अरबिन्द पांडे ने कहा कि आज से उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद का नवीन शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 प्रारम्भ हो रहा है। समस्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं अधिकारियों को सह्रदय शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।

प्रदेश सरकार, विगत चार (4) वर्षों से निरंतर शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने तथा शिक्षा के उन्नयन हेतु कृत संकल्पित है। इसी क्रम में संपूर्ण प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में दो (2) अटल उत्कृष्ट विद्यालय खुलने जा रहे हैं। जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

कोरोना (#COVID__19) वायरस से सुरक्षा और बचाव हेतु प्रदेश शिक्षा विभाग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गयी हैं। सभी से आग्रह करता हूँ कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें तथा मास्क का उपयोग करें। कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव हेतु केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।

कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा और बचाव हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है।