हरिद्वार की वंदना ने ओलंपिक में रचा इतिहास, हाकी में लगाई हैट्रिक, पीवी सिंधु ने भी बैडमिंटन में जीता कांस्य पदक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया विंध्यवासिनी परिपथ और ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ का शिलान्यास किया, पीजीआई में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह को देखने भी गये

, ✍️ हरीश मैखुरी
हरिद्वार के एक छोटे से गांव की वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वंदना ने तीन गोल दागे और टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई।
वंदना ने ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी का यह खिताब भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 1984 के बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में हैट्रिक नहीं लगाई थी। वहीं आज पीवी सिंधु ने भी बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता।ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक जीतकर इतिहास रचने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ पीवी सिंधु।  नरेन्द्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा We are all e lated by the stellar performance by P V Sindhu. Congratulations to her on winning the Bronze at Tokyo 2020.
She is India’s pride and one of our most outstanding Olympians. #Tokyo2020
 भारत की बेटियों द्वारा ओलंपिक पदक जीतने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी। उत्तराखंड के लोकनिर्माण पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धनसिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, वनमंत्री डाॅ हरक सिंह रावत, शिक्षामंत्री अरबिन्द पांडे ने भी बधाई दी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा माँ आज उत्तर प्रदेश में विंध्यवासिनी परिपथ का शिलान्यास किया गया। मिर्जापुर में माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और रोप-वे का लोकार्पण किया।
इस कॉरिडोर से माँ के दर्शन करने के लिए देशभर से आने वाले भक्तों को सुविधा होगी और यह विंध्य क्षेत्र को पर्यटन के नये क्षितिज पर ले जाएगा जिससे क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे। विंध्यवासिनी की नगरी मिर्जापुर से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने सम्बोधन भी किया।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ का शिलान्यास किया।
यह संस्थान फॉरेंसिक क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव बल तैयार कर प्रदेश में पुलिस व न्याय प्रणाली के आधुनिकीकरण में अग्रणीय भूमिका निभाएगा।
इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूँ।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने आज SGPGI लखनऊ में जाकर हम सभी के प्रेरणास्त्रोत आदरणीय श्री कल्याण सिंह जी का स्वास्थ्य जाना।‬ अमित शाह ने कहा कि बाबूजी का प्रदेश व देश की राजनीति में बहुत बड़ा योगदान है। विचारधारा के प्रति उनके समर्पण से हमें सदैव प्रेरणा मिलती है। ‬ अमित शाह ने कहा कि ईश्वर से कल्याण सिंह जी के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।