ये क्या लिख गए राहुल गांधी जो खड़ा हो गया विवाद

 

सोमनाथ मंदिर में खुद को गैर हिन्दू बताया है। बता दें हिन्दू को मंदिर प्रवेश पूर्व नाम दर्ज कराना होता है और अगर आप हिन्दू धर्म से नहीं हैं, तो आपको एक रजिस्टर में इस बात का खुलासा करना पड़ता है और आज राहुल गांधी ने मंदिर दर्शन के दौरान गैर हिन्दू दर्शनार्थियों के रजिस्टर में अपनी एंट्री कर दी। गुजरात में चुनाव प्रचार चरम पर है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के बाहर सभा भी की। बता दें कि राहुल गांधी गुजरात चुनाव प्रचार के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया, ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यात्रा के दौरान गिर सोमनाथ, अमरेली एवं भावनगर जिलों का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करेंगे और जनसभाएं करेंगे। गौरतलब है कि कि राज्य में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे। बता दें कि हिन्दू धर्म में सोमनाथ का अपना एक अलग ही स्थान है।

भगवान सोमनाथ का मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग के रूप में जाना जाता है। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था, जिसका उल्लेख ऋग्वेद में स्पष्ट है।

 

इससे पहले भी राहुल गांधी गुजरात के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा कर चुके हैं। उन्होंने नवसर्जन यात्रा शुरुआत मंदिर में माथा टेक कर की थी। राहुल गांधी द्वारकाधीश, वलसाड के कृष्णा मंदिर, कागवड में खोडलधाम, पावागढ़ महाकाली, नवसारी में ऊनाई मां के मंदिर, बहुचराजी के मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, चोटिला देवी मंदिर, दासी जीवन मंदिर, राजकोट के जलाराम मंदिर, कबीर मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।